Sikar NeemKaThana News:भीषण गर्मी से पशु-पक्षियों को मिलेगी राहत, प्रशासन की पानी किल्लत के लिए पहल
Sikar NeemKaThana News:राजस्थान के नीमकाथाना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पानी की किलत वाले इलाकों और पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए पहल शुरू की है.
Sikar NeemKaThana News:राजस्थान के नीमकाथाना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने पानी की किलत वाले इलाकों और पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए पहल शुरू की है. आज उपखंड अधिकारी राजवीर यादव में गौशाला का निरीक्षण किया गया और गौशाला में गायों के लिए पानी का छिड़काव करवाया और पानी की व्यवस्थाएं की गई.
पशु पशु पक्षियों के लिए भी की गई पानी की व्यवस्था
इसके साथ ही नीमकाथाना की शहर ओर ग्रामीण इलाकों में पशु पक्षियों के लिए बनी खेल में भी प्रशासन की ओर से पानी के टैंकर डलवा कर पशु पक्षियों के लिए सुचारु व्यवस्था की गई. उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि प्रभारी सचिव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं के लिए बनी खेलो प्रशासन की ओर से दानदाता और नगर पालिका के सहयोग से पानी डलवाकर पशु पक्षियों के लिए पानी की सुचारू व्यवस्था की गई है.
खेली में पशुओं के लिए डलवाया पानी
इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की किलत वाले इलाकों में भी पानी के टैंकर शुरू किए गए हैं. जिसे गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए कोई समस्या नहीं हो उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि ब्लॉक की स्तरीय अधिकारियों का क्लस्टर बनाकर हर अधिकारी को दो से तीन पंचायत दी गई हैं.
वह वहां रहकर के मॉनिटरिंग करेंगे उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें:भारतीय सेना अग्निवीर का राजस्थान में कई ARO के लिए रिजल्ट जारी,जानिए क्या रहे नतीजे
यह भी पढ़ें:Sirohi Crime News:राजकोट गेम जोन आग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता,आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने पंप हाउस का किया घेराव, सड़क जाम की दी चेतावनी