Sikar News:19 नये जिलों की घोषणा के बाद नीमकाथाना बना जिला, क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
Sikar News: नीमकाथाना के रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीमकाथाना के जिला बनने की खुशी में आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. इसी के साथ खेतड़ी, उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर को नीमकाथाना जिले में शामिल किया गया है .
Sikar News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी कर नए जिलों पर मुहर लगा दी. नीमकाथाना जिले का नोटिफिकेशन भी जारी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों सहित नीमकाथाना के क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें- Rajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौनसा जिला किस संभाग में गया
जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की
वहीं नीमकाथाना के रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस के मदनलाल सैनी ने बताया कि नीमकाथाना को वर्षों से जिला बनाने की मांग चली आ रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में आज नीमकाथाना जिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जिले की मोहर लगाकर नीमकाथाना को जिले की सौगात दी. नीमकाथाना जिले में खेतड़ी, उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर को शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार
इसी के साथ खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाने एवं कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने के लिए काफी प्रयास किए थे. विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से आज नीमकाथाना को जिले और कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की सौगात मिली है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप