सीकर में पीएम के दौरे को लेकर तैयरियां हुई, जायजा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़
Siakr news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को सीकर में होने वाले किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व आमसभा को लेकर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ सीकर आए. दौरे को लेकर राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्म्दारी देते हुए कार्यक्रम सफल बनाने की बात कही.
Siakr news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को सीकर में होने वाले किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व आमसभा को लेकर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ सीकर आए. राठौड़ ने सीकर व्यापार संघ प्रबुद्धजन एवं सर्वसमाज द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया. उन्होंने बैठक में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े व लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आएंगे. वे यहां इस दिन किसान सम्मान निधि की राशि 18 हजार करोड़ रूपये किसानों को जारी करने व आमसभा को संबोधित करने के लिए सीकर आ रहे हैं. वे इसी दिन प्रधानमंत्री प्रणाम योजना का शुभारंभ भी करेंगे.
उन्होंने कहा कि सीकर की अब तक की सबसे बड़ी सभा प्रधानमंत्री की होगी. कहा कि प्रधानमंत्री की यह सभा शेखावाटी में निर्णायक सभा होगी. कहा कि आने वाले चुनावों में अब आचार संहित लगने में ढा़ई महिने ही शेष बचे हैं. कांग्रेस सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है. कहा कि कांग्रेस के ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर की घटना पर जब कहा कि पहले सरकार को राजस्थान में ध्यान देना चाहिए तो इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने गुढ़ा को ही मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. यह वहीं गुढ़ा है जिन्हें कांग्रेस सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया था. कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के हित के बारे में बोलने पर अपने ही विधायक को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार रोकने में कांग्रेस सरकार बुरी तरह से विफल रही है. कहा कि कांग्रेस सरकार कहती है कि वह उनकी जांच करवायेगी.कांग्रेस सरकार को पहले यह जांच करवानी चाहिए कि सचिवालय में पैसे मिले उसकी जांच करवाले, पेपर लीक में आरपीएससी के सदस्य पकड़े जाते हैं उसकी जांच करवाले, सरकार में मंत्री रहे गोपाल केसावट पकड़े जाते हैं उसकी जांच करवाले, महिला दुष्कर्म के मामले में चाहे खाजुवाला हो चाहे दौसा हो इसके साथ अन्य हो उसकी जांच करवानी चाहिए. सभा को पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, रतनलाल जलधारी, भाजपा नेता डॉ.कमल सिखवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित करते प्रधानमंत्री की आमसभा में सर्वाधिक लोगों को लाने का आव्हान किया.
यह भी पढ़ेंः