Sikar news: उप शाखा मंत्री राजेश भास्कर ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में शिक्षकों ने 26 जनवरी से सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार कर रखा है. इस दौरान संगठन ने जिला मुख्यालय पर 62 दिन का धरना व निदेशक कार्यालय बीकानेर पर महापड़ाव दिया. जिला कलेक्टर से साथ संगठन के हुए समझौते के बाद जिला प्रशासन ने भी एसडीएम को बीएलओ शिक्षकों की लिस्ट सहित उन्हें बीएलओ कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया लेकिन फिर भी शिक्षकों को बीएलओ कार्य से नहीं हटाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश भास्कर ने बताया कि शिक्षकों ने लिखित में भी बीएलओ कार्य नहीं करने का घोषणा पत्र भी एसडीएम को सौंप दिया बार बार ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से एसडीएम प्रशासन को अवगत करवा दिया लेकिन फिर भी प्रशासन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रहा है यदि अब भी इस और ध्यान नहीं दिया गया तो 18 अगस्त को सभी बीएलओ अपने अपने किट एसडीएम प्रशासन को जमा करवा कर सभी प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होगा. 


प्रदर्शन के दौरान गंगाधर रोयल, सभाध्यक्ष शिवभगवान स्वामी,बजरंग महर्षि,महावीर बालान,श्रीमती तारावती जाखड़,अशोक काला,भागीरथ मील, राधाकृष्ण मीणा,देवाराम, नंदकिशोर जाखड़,फारुक अली खान,समसुद्दीन, जोगेंद्र सिंह,बनवारी नेहरा, देवेन्द्र सिंह, श्रीराम शर्मा, राजकुमार,महेश भडिया,महेश हुड्डा,अनिल जांगिड़,शीशराम,फूलाराम,बिहरी लाल,सहित बड़ी संख्या में बीएलओ शिक्षक व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़े-  सलूंबर में तांत्रिक ने किया रेप, कंपाउंडर और पार्किंग स्टाफ ने गैंगरेप, नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म