Neem Ka Thana, Sikar: नीमकाथाना में प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीमकाथाना शहर में नगर पालिका मेंगोतिया धर्मशाला सहित चार स्थानों पर शिविर लगाए गए. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में प्रीतमपुरी में आज दूसरा दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद है. इसके साथ ही शिविर में ग्रामीणों द्वारा शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है.


वहीं शिविर के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं. राजीव गांधी युवा मित्र धीरज सैनी ने बताया कि महंगाई राहत कैंप शिविर मेंगोतिया धर्मशाला नीमकाथाना में अंजू गोयल वार्ड नंबर 1 कपिल मंडी नीमकाथाना द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना रजिस्ट्रेशन करवाया गया. शिविर में अनेक योजनाओं को लेकर लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.


इस दौरान अंजु गोयल ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार जताया. सरपंच एवं ग्रामसेवक शिविरों से दूरी बनाए हुए हैं. सरपंच ग्रामसेवक अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति में धरने पर बैठे हुए हैं. सरपंच ग्राम सेवकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं माने मानेगी तब तक शिविरों का बहिष्कार रखेंगे.


यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत की पहल! सूडान से लौट रहे सभी राजस्थानियों को दिल्ली एयरपोर्ट से उसने घर तक अपने खर्च से पहुंचाएगी राज्य सरकार


यह भी पढ़ेंः YouTube पर वीडियो लाइक करने के मिलते हैं पैसे? जाने पूरी सच्चाई