YouTube पर वीडियो लाइक करने के मिलते हैं पैसे? जाने पूरी सच्चाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1669328

YouTube पर वीडियो लाइक करने के मिलते हैं पैसे? जाने पूरी सच्चाई

Jaipur Crime News : YouTube पर विडीयो लाइक करने के नाम पर 43 लाख रुपये की साइबर धोखाधडी करने वाली गैंग गिरफ्तार

YouTube पर वीडियो लाइक करने के मिलते हैं पैसे? जाने पूरी सच्चाई

Jaipur News : राजधानी जयपुर में यू ट्यूब पर वीडियो लाईक करने के नाम पर 43 लाख रुपये की साईबर धोखाधड़ी करने वाली गैंग एसओजी साईबर थाने की टीम के हत्थे चढ़ी है. पूरे मामले में पीड़िता से अपूर्वा ग्लोबल एडवरटाईजिंग कम्पनी द्वारा YouTube पर विडीयो लाईक करने का पार्ट टाईम जॉब देने के नाम पर आरोपीयों द्वारा पीड़िता से 43 लाख रुपये अलग अलग संदिग्ध बैंक खातों में जमा करवाकर धोखाधड़ी करना सामने आया है.

शिकायतकर्ता डॉ. अंकिता सिंह, निवासी जयपुर ने एसओजी साईबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि अपूर्वा ग्लोबल एडवरटाइजिंग कम्पनी के सेल्स मैनेजर के वाट्सअप , टेलिग्राम पर मैसेज आये और बताया कि हमारी गलोबल एडवरटाईजिंग कम्पनी में पार्ट टाईम जॉब चल रहा है जिसमें आपको YouTube पर विडीयो लाईक करने पर प्रत्येक विडीयो के 50 रूपये मिलेंगे और प्रतिदिन 2500 रूपये कमा सकते हो.

मामले में जांच अधिकारी सज्जन कंवर, पुलिस निरीक्षक द्वारा तकनीकी आधार पर गहन जांच की गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता ने जिन संदिग्ध 11 बैंक खातों में राशि जमा करवाई थी उनमें से 9 बैंक खातों में फरवरी मार्च 2023 में लगभग 22 करोड़ रूपये का लेन देन हुआ है. इस राशि में से 30.81 लाख रूपये इन खातों में फ्रीज है. इन खातों से लिंक मोबाईल नम्बरों के सीडीआर रिकार्ड का एसओजी टीम ने विश्लेषण कर 4 आरोपियों को चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा, राजस्थान से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.

मामले में आगे जांच की गई तो पता चला कि भीलवाडा, चितौडगढ़ की इस गैंग के अपराधी मुंबई महाराष्ट्र जाकर खुद के और अन्य नाम से फर्जी कम्पनी रजिस्टर्ड करवा कर और बनावटी ऑफिस तैयार कर कम्पनी के नाम से करंट खाता खुलवाते है और उन खातों को भीलवाडा , चितौड़गढ़ से संचालित करते है. जांच से यह भी पाया गया कि इन बैंक खातो में पीड़ितों को झांसा देकर एकत्रित धन राशि को ऑन लाईन गेमिंग ऐप पर खेलने वाले प्रतिभागियों को जीतने पर जीती हुई राशि का भुगतान भी किया जाता है, जबकि इन प्रतिभागियों से ऑन लाईन गेम में लगने वाली राशि को अन्य बैंक खातों में प्राप्त किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से रैकेट में इस्तेमाल मोबाईल सिम कार्ड जो अन्य व्यक्तियों के नाम से जारी होकर खुद इस्तेमाल में करना पाया गया है और अन्य अलग अलग बैंक खातो की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड ,मोबाईल फोन बड़ी संख्या में बरामद किये गये है. इस गैंग के सदस्यों और संदिग्धों बैंक खातों , बरामद दस्तावेज / मोबाईल फोन / मोबाईल सिम के संबंध में गहन जांच की जा रहा है.

सतेन्द्र सिंह आईजी पुलिस, एसओजी ने बताया कि मुकदमें में मुल्जिम युवराज मीणा , भीलवाडा, लेहरू लाल , चितौड़गढ़, किशन लाल प्रजापत चितौड़गढ, गोवर्धन रैगर चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार

JEE Main 2023 Result Live: जेईई मेन रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,कभी-भी आ सकता है, jeemain.nta.nic.in पर रखें नजर

Trending news