Sikar News: फतेहपुर में कड़ाके की सर्दी का कहर, जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा
राजस्थान में सीकर जिले में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने से कड़ाके की सर्दी हो गई है. आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 3 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं.
Fatehpur, Sikar News: सीकर जिले में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने से कड़ाके की सर्दी हो गई है. आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 3 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं.
सीकर के फतेहपुर में आज का तापमान 0.0 डिग्री दर्ज किया गया. सीकर जिले में सर्दी का असर तेज होने लगा है. सर्वाधिक सर्दी का असर फतेहपुर इलाके में है. गिरते तापमान के चलते सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. सर्दी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है.
यह भी पढ़ें- सुंदर लड़की देख रोमांटिक हुआ लंगूर का बच्चा, सबके सामने ले लिया चुम्मा, Video वायरल
लोगों की सुबह सड़कों पर आवाजाही कम नजर आ रही है. सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सकते हैं. चाय की दुकान अन्य स्थानों पर अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे जा सकते हैं. खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे भी देखी जा सकती हैं हालांकि दिन में धूप रहने के कारण सर्दी का असर नहीं रहता है. तो शाम होते ही सर्दी का असर बढ़ने लगता है. आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान के केंद्र में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया जबकि कल यह तापमान 1.4 डिग्री था बीते 24 घंटे में लगातार तापमान गिरने से पारा जीरो डिग्री पहुंच गया.
यह भी पढे़ं- Video: शराबी को काटते ही मर गया कोबरा, झोले में डेडबॉडी लेकर पहुंचा अस्पताल
जमाव बिंदु पर पारा पहुंचने से कड़ाके की सर्दी का असर हो गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने के आसार है.
तापमान
13 दिसंबर 5.5 डिग्री
14 दिसंबर 2.5 डिग्री
15 दिसंबर 1.4 डिग्री
16 दिसंबर 0.0 डिग्री