Sikar News: सीकर जिले में वर्षों से बकाया चल रही स्टांप ड्यूटी और सरचार्ज नहीं चुकाने वालो पर शनिवार को सब रजिस्ट्रार विभाग  ने कार्रवाई की. विभाग ने बकायादारों की संपत्तियों पर में कुर्की की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के अंतर्गत सीकर सब रजिस्ट्रार विभाग की टीम ने जिले के नवलगढ़ रोड और फतेहपुर रोड पर दो जगहों पर कुर्की की कार्रवाई की. नवलगढ़ रोड पर एक कॉम्प्लेक्स की पांचवी मंजिल पर बने फ्लेट्स और फतेहपुर रोड पर एक प्लॉट में यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर सब रजिस्ट्रार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में बकाया वसूली पर एमनेस्टी स्कीम चल रही है. योजना में दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी बकायादर के जरिए राशि जमा नहीं करवाई जा रही है. इसलिए उनकी सम्पतियों पर कुर्की जा रही है.


बता दें कि,  विभाग की टीम ने सीकर के तम्मना कॉम्प्लेक्स के पांचवे फ्लोर पर तीन प्रॉपटी कुर्की की है. यहां पिछले 7 सालों  से ब्याज सहित करीब 4 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी, सर चार्ज टैक्स आदि के बाकी थे. दूसरी कुर्की सीकर के फतेहपुर रोड पर अशोक शर्मा के प्लॉट पर की गई है. उन्होंने बताया कि सीकर में 8 से 10 प्रॉपर्टी कुर्की की जाएगी. यदि इसके बाद भी मालिक बकाया राशि जमा नहीं करवाता है तो प्रॉपटी की नीलामी भी की जाएगी.


 सैनी ने बताया कि हर शनिवार को बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई जाएगी, नीलामी की राशि से राजस्व वसूला जाएगा. सैनी ने बताया कि स्टांप ड्यूटी संपत्ति मालिकों ने प्रॉपर्टी के गलत दस्तावेज पेश कर बचाई थी. लेकिन जब विभाग ने जांच की. तब इसके बारे में पता लगा.  इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की है.


सीकर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी


यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात