Reodar: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित किवरली में नेशनल हाइवे पर आज तड़के करीब 4 बजे एक जबरदस्त हादसा हो गया जिसमे चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी के अनुसार पाली जिले के नाना निवासी एक परिवार सुबह घर जा रहे थे, तभी कीवरली के पास एक वाहन से कार टकराने के बाद ख़राब हो गई. कार ख़राब होने के कारण कार सड़क पर ही खड़ी रही और कार में सवार लोग डिवाइडर पर बैठ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- निशुल्क आईपीडी–ओपीडी उपचार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया यह बड़ा बयान


इस दौरान तेज गति से आता हुआ एक कन्टेनर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहले तो कार को टक्कर मारी और फिर डिवाईडर पर बैठें लोगों कों चपेट में ले लिए हादसे में दो लोगों की मोकर पर ही मौत हो गई. वहीं, चार घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें- दूल्हे ने अंधेरे में पहनाया किसी और को हार, घूंघट उठते ही मचा बवाल


हादसे में कुल 4 लोग की मौत हो गई वही दो लोग घायल है जिनका उपचार जारी है. हादसे में पुष्पा सुधार पत्नी गोविंद राम उम्र 45 वर्ष निवासी नाना, तनिश सुथार पुत्र जगदीश सुथार उम्र 10 वर्ष निवासी नाना घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है वही बाबूलाल पुत्र रघुनाथ सुथार उम्र 74 वर्ष निवासी नाना, मंछी देवी पत्नी बाबूलाल उम्र 70 वर्ष निवासी नाना जिला पाली, गोविंद राम पुत्र रघुनाथ जाति सुथार निवासी नाना व दुर्गा पत्नी जगदीश सुथार उम्र निवासी नाना जिला पाली की मौत हो गई, जिनके शवों कों मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने कन्टेनर कों जब्त कर चालक कों हिरासत में लिया.
Report- Saket Goyal