दूल्हे ने अंधेरे में पहनाया किसी और को हार, घूंघट उठते ही मचा बवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1180785

दूल्हे ने अंधेरे में पहनाया किसी और को हार, घूंघट उठते ही मचा बवाल

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के असलाना गांव में बिजली की ऐसी कारामात सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

घूंघट उठते ही मचा बवाल

Jaipur: गर्मी के मौसम में देशभर में लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के असलाना गांव में बिजली की ऐसी कारामात सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें-'बालिका वधू' फेम आनंदी हो चुकी हैं बोल्ड, फिल्मों में डेब्यू को तैयार

बता दें कि शादी के फेरों के समय ही बिजली कट गई जिसके बाद जो हुआ, शायद ही किसी ने सोचा होगा. दरअसल, 5 मई को एक ही घर की दो बहनों की शादी हो रही थी, उसी वक्त बिजली चली गई और फेरों के वक्त बिजली कटने से दुल्हन बदल गई. अंधेरे में ना तो दूल्हे को कुछ पता चला और ना ही घूंघट में दुल्हन को इसका अंदाजा लगा. फेरों के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर घर पहुंच गया.

घर में तमाम रस्मों रिवाज के बाद जब दुल्हन ने घूंघट उठाया तो हर कोई देखकर हैरान हो गए क्योंकि घूंघट के नीचे दुल्हन नहीं बल्कि कोई और थी. दूल्हे ने घर पर सबको यह बात बताई, जिसके बाद हंगामा मच गया. बवाल होने के बाद समझौता हुआ और फिर से सही जोड़ों में फेरे करवाए गए.

एक ही मंडप में ब्याहे जाने की वजह से बिजली कटने से बदल गई. वहीं इस पूरे मामले में दुल्हन के पिता ने भी बताया कि ये सब महज बिजली कटने की वजह से हुआ.

Trending news