Year Ender 2024: साल 2024 अब जाने वाला है, इस दौरान सालभर सिरोही जिले में कई घटनाक्रम घटित हुए जो यादगार भी बने रहेंगे. 2024 का वर्ष सिरोही जिले के लिए कहीं उतार-चढ़ाव भरा रहा, तो कई नई उम्मीद की किरण भी लेकर आया. राजनीतिक क्षेत्र से लगाकर आर्थिक, वह पर्यटन क्षेत्र में कहीं नवाचार देखे गए. इस वर्ष के भीतर सिरोही में दो बड़ी भीषण सड़क दुर्घटनाएं भी हुई, जिसमें कहीं लोग काल को ग्रास हुए. राइर्जिंग राजस्थान के तहत सिरोही जिले में कई MOU भी साइन हुए हुई, जिससे करोड़ो का निवेश सिरोही में होना प्रस्तावित है. जिसके तहत सिरोही में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर आगामी समय में बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है व कई उद्योगो को बढ़ावा मिलने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दूसरी तरफ माउंट आबू के मौसम में काफ़ी उतार चढाव भी इस साल नजर आया. कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बारिश फोग नें पर्यटकों को लुभाया. इस बार दिसंबर महीने में माउंट का तापमान माइनस में भी दर्ज किया गया. सिरोही में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नए होटल रिसोर्ट भी इस साल सिरोही में बने, ताकि पर्यटकों को ठहरने की उत्तम सुविधा उन्हें उपलब्ध हों सके. राजनीति के क्षेत्र में लोकसभा के चुनाव में जालौर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही सीट पर भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम ने वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से हराया था जो राजनीति के लिहाज से इस वर्ष खासा चर्चा में रहा.



इन भीषण सड़क हादसों नें सबको रुलाया
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास 15 सितंबर 2024 को रविवार रात को ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 1 बच्चा, 3 महिलाएं और 5 पुरुष थे वहीं, 18 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के थे . सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 से ज्यादा लोग जख्मी. वहीं, दूसरा बड़ा हादसा कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा NH-62 पर सानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया था, जिससे स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई. कार के हाईवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार मां- बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH- 62) पर 23 अक्टूबर 2024 को गुरुवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुआ था, कार सवार लोग दाहोद (गुजरात) से फलोदी (राजस्थान) जा रहे थे.



सिरोही को मिली यह सौगात
सिरोही की जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट में साइन हुए एमओयू, करोड़ों का निवेश मिला. 80 एमओयू साइन किए गए. इसके तहत 1569.64 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. विभिन्न क्षेत्रों में हुए 80 एमओयू जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के तहत 23 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में 80 एमओयू हुए हैं. जिसके तहत एग्रोप्रोसेसिंग और फूड प्रोसेसिंग में 5, बायोएनर्जी में 1, केमिकल और पेट्रोकेमिकल में 3, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में 1, शिक्षण संस्थओं में 3, इलेक्ट्रोनिक में 1, रिन्यूएबल तथा नॉन रिन्यूएबल में 5, आयरन और स्टील में 12, मेडिकल और हेल्थ केयर में 3, माइंस और मिनरल में 10, फार्मास्यूटिल में 1, प्लास्टिक में 2, रियल स्टेट में 1, रिन्यूएबल एनर्जी में 1, रिटेल में 1, टैक्सटाइल में 2, टूरिज्म में 27 तथा वेस्ट मैनेजमेंट में 1 एमओयू के साथ कुल 80 एमओयू किए गए हैं. जिसमें 4744 लोगों को रोजगार के अवसर तथा 1569.64 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.



ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए हो जाओ तैयार! लाइव कॉन्सर्ट, लजीज व्यंजन..लेकसिटी में क्या खास 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!