अनूपगढ़: 66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, आठ टीमों ने लिया भाग
Anupgarh, Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में जिला स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिया का शुभारंभ हुआ है, जिसमें जिले की 8 टीमों ने भाग लिया है.
Anupgarh, Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के आईटीआई मैदान में 66वीं जिला स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिया का आगाज मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर किया है. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान और पंचायत समिति प्रधान राधादेवी डागला ने क्रिकेट पिच पर पहुंच कर विधिवत तरीके से क्रिकेट खेलते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. 66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा पंचायत समिति प्रधान राधादेवी डागला के द्वारा की गई है.
प्रतियोगिता के संयोजक न्यू एरा सेंट्रल स्कूल अनूपगढ़ के प्रिंसिपल आशीष नागपाल के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया. आज गुरुवार को उद्घाटन मैच शाह सतनाम स्कूल गुरुसर मोडिया और ब्लॉसम एकेडमी सूरतगढ़ के बीच में खेला गया. 66वीं जिला स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की कुल आठ टीमों ने भाग लिया है. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया है. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में भी खिलाड़ियों को बताया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिपीट करनी है कांग्रेस की सरकार तो सचिन पायलट को बनाओं मुख्यमंत्री - राजेंद्र गुढ़ा
जिले की आठ टीमों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की कुल 8 टीमों ने भाग लिया है. संयोजक स्कूल के प्रिंसिपल आशीष नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल गुरुसर मोडिया, अमृत बाल विद्यापीठ उच्च माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतसर, बाबा हरी सिंह बेदी उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़, सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल सूरतगढ़, ब्लॉसम अकैडमी सूरतगढ़, बिहानी चिल्ड्रन स्कूल श्रीगंगानगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारसिंहपूरा, नग्गी, सेठ जीएल बिहानी सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री गंगानगर की टीमों ने भाग लिया है.
उद्घाटन कार्यक्रम में यह अतिथि रहे उपस्थित
66वीं जिला स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा डागला, नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भजनलाल कामरा, पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर गोपाल डागला, उद्योग पति बंसीलाल जसूजा, प्रकाश सिंह जोसन, लखविंदर सिंह सरपंच 15 एलएम, सीबीईईओ श्रवण बिश्नोई, निजी शिक्षण संस्था जिलाध्यक्ष मनसुख सारस्वत, बूटा सिंह चावला, लखवीर सिंह बराड़, राजबहादुर सिंह कुशवाहा, सौरभ स्वामी प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अवतार सिंह धालीवाल, चयन समिति सचिव जुल्फिकार कोहरी, किशोर सिंह, अध्यक्ष अनुपगढ़ शिक्षण संस्था संघ अनूपगढ़, समाज सेवी लक्ष्मण डागला, नवरत्न गोड, रविंदर सिंह, रामचंद्र जी, बलवंत नागपाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
Reporter: Kuldeep Goyal
खबरें और भी हैं...
IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल