Anupgarh: पीने के पानी की मांग को लेकर नौनिहाल बैठे धरने पर, जानिए पूरा मामला
पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय में बच्चों के लिए काफी समस्या होती है. इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाए.
Anupgarh: पंचायत 6 पी और गांव 4 पी के के बच्चे और उनके अभिभावक पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर आज विद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है और ना ही पोषाहार बनाने के लिए पानी की व्यवस्था है.
पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय में बच्चों के लिए काफी समस्या होती है. इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाए. अभिभावकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विद्यालय पर ग्रामीणों के द्वारा तालाबंदी की जाएगी.
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में पिछले 1 साल से पानी की समस्या है. ग्राम पंचायत स्तर पर बार-बार इस समस्या के समाधान की मांग की गई है मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. विद्यालय में पानी के टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है मगर विद्यालय में बजट नहीं होने के कारण हर बार यह भी संभव नहीं हो पाता कि टैंकरों से पानी डलवाया जाए.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव 4 पी में अनेक स्थानों पर पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइप से अवैध कनेक्शन किए गए हैं और काफी जगह पर लीकेज है इसी कारण से गांव के विद्यालय में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती जिससे यह समस्या बनी हुई है.
आज ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में पेयजल की समस्या का समाधान किया जाए. ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि सरपंच प्रतिनिधि को कई बार समस्या से अवगत करवाया है मगर अब सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीणों का फोन भी नहीं उठाया जाता और धरने पर मेजर सिंह,युवा समाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह, जेठाराम, राजेंद्र सिंह, आत्मा सिंह, मनोज कुमार, अमृत सिंह, चरण सिंह,गुरविंदर सिंह, नंद सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter-Kuldeep Goyal
खबरें और भी हैं...
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला