Anupgarh: अनूपगढ़ क्षेत्र में रविवार देर रात 12 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. सूत्रों के अनुसार भूकंप तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. इस दौरान किसी भी हादसे की खबर नहीं आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार, अनूपगढ़ में देर रात्रि 12 बजकर 27 मिनट पर अचानक तेज कंपन महसूस किया गया. तेज कंपन होने के कारण लोग डर कर घरों से बाहर आ गए.


यह भी पढे़ं- मां की आंखों के सामने बिल्डिंग से रोते हुए कूदा IIT स्टूडेंट, बोली- पढ़ाई नहीं, तू जरूरी था मेरे लाल


लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक तेज कंपन हुआ. तेज कंपन के कारण घर की खिड़कियां और पंखे हिलने लग गए. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. सूत्रों के अनुसार भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. तेज भूकंप के झटके लगने के बाद गनीमत रही कि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.


भूकंप आने पर क्या करें और क्या ना करें
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.


ऐसे बरतें सतर्कता
अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं. अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक कर कर साइड में वाहन लगा दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें. अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं और प्रयास करे कि आपन बिल्कुल भी न हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.


मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं. कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. विशेष ध्यान रखें कि शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है. अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.


Reporter- Kuldeep Goyal