First Human steps on moon: नजरों को धोखा देने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे कोई अंतरिक्ष यात्री चांद की सतह पर कदम रख रहा है. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, सच्चाई सामने आती है, जो न केवल चौंकाती है बल्कि हंसी भी छूट जाती है.
Trending Photos
Viral Video: नजरों का धोखा किसे कहते हैं, यह वीडियो आपको बखूबी समझा देगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे कोई अंतरिक्ष यात्री चांद पर कदम रख रहा हो. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, सच्चाई कुछ और ही निकलती है. अंत में जो नजारा सामने आता है, उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और हंसी रोक नहीं पाते.
ये भी पढ़ें: जी हां! यहां लड़कीवाले नहीं ससुराल वाले करते हैं दुल्हन का मेकअप, 500 साल पुरानी परंपरा
चांद पर पहुंचने जैसा था यह वीडियो
वीडियो की पहली झलक में ऐसा प्रतीत होता है मानो कोई अंतरिक्ष यात्री चांद की सतह पर कदम रख रहा हो. लेकिन जैसे ही वीडियो थोड़ा आगे बढ़ता है, सच्चाई कुछ और ही निकलती है. यह तस्वीर चांद की लैंडिंग का नहीं, बल्कि गड्ढों से भरी एक सड़क का है. सड़क पर कुछ और लोग और वाहन भी नजर आते हैं, जिससे साफ होता है कि यह चांद नहीं, बल्कि हमारे देश की एक खराब सड़क है. वीडियो को देखने के बाद समझ आता है कि यह क्रिएटिव तरीका है खराब सड़कों की समस्या को उजागर करने किया.
वीडियो देख चौैक गए लोग
वायरल इस वीडिय को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @dramebaazchhori99 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा सकता है. वहीं कई लोग इस वीडियो को देखकर तरह -तरह के कमेंट कर रह हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर भारत की सड़कों की हालत पर तंज कसते हुए कहा, "ऐसा चांद तो भारत में ही हो सकता है." वहीं, कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "चांद पर ऑटो कहां से चलने लगे?" इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है, तो कुछ ने इसे सड़कों की खराब हालत पर कटाक्ष मानते हुए गंभीर मुद्दा बताया.