Lok Sabha Election : 2024 लोकसभा के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी, प्रभारी सुमित गोदारा पहुंचे रायसिंहनगर
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा आज रायसिंहनगर पहुंचे. दूसरी और कैबिनेट मंत्री के दौरे के दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा भी बहाली की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा आज रायसिंहनगर पहुंचे. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, तथा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को लेकर कार्यकर्ताओं को कहा.
दूसरी और कैबिनेट मंत्री के दौरे के दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा भी बहाली की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक में श्री गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा, लालचंद मेघवाल भाजपा जिला अध्यक्ष शरण पाल सिंह, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Breaking : जोधपुर संभाग के तीन चीफ इंजीनियर सस्पेंड, जल संसाधन विभाग में मची खलबली
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि 2 दिन के श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करने कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. किसानों के हितों के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है.