रायसिंहनगर में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात, पुष्प वर्षा से स्वागत, आज इसका होगा मंचन
रामलीला मैदान पर किए जा रहे रामलीला मंचन के दौरान शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से राम बारात का स्वागत किया गया.
रायसिंहनगर: रामलीला मैदान पर किए जा रहे रामलीला मंचन के दौरान शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से राम बारात का स्वागत किया गया. बारात में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. मंगलवार को रामलीला मंचन के दौरान राम बनवास के दृश्य का मंचन किया जाएगा इसके साथ श्री राम- कैकेयी कौशल्या -सीता संवाद, लक्ष्मण- सुमित्रा- श्रीराम संवाद का मंचन किया जाएगा.
श्रीराम नाट्य क्लब रायसिंहनगर के तत्वावधान में रामलीला ग्राउण्ड से राम बारात डीजे के साथ शुरू हुई. एक भव्य रथ पर राम और लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र व दशरथ विराजमान रहे. बारात कस्बे की विभिन्न गलियों से होती हुई मुख्य बाजार में पहुंची.
जहां पर श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में बीकानेर स्वीट हाउस राधेश्याम तावणियां की ओर से विशेष व्यवस्था रही. बारात में प्रधान संजीव दत्ता, एडवोकेट उमेशकांत सोनी, नारायण दास अग्रवाल, लक्ष्मण मित्तल, कौशल गोयल, अनुज शर्मा, धीरज गुप्ता, जितेन्द्र गांधी, कमलकान्त खरबन्दा, नटवर नागौरी, रविन्द्र पारीक, दीपक गोयल, भावेश, मोक्ष, मन्नत, चागु आदि सभी साथ रहे। बारात देर सांय रामलीला मंच पर पहुंची।मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर व जलपान कराकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
वहीं, रात्रि को रामलीला मंचन के दौरान कन्यादान व सीता माता की मार्मिक विदाई का दृश्य प्रस्तुत किया गया इस मंचन ने आए दर्शकों को भावविभोर कर दिया. रामलीला मंचन को लेकर कलाकारों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर सुबह से ही कलाकार जुट जाते हैं.
रिपोर्टर कुलदीप गोयल