Haryana News: मंगलवार सुबह हरियाणा के यमुनानगर जिला में बाइक सवार पांच व्यक्तियों ने जिम से आ रहे तीन कार सवार युवकों पर ताबड़ोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Trending Photos
Yamuna Nagar News: यमुनानगर के गांव लखा सिंह खेड़ी में मंगलवार सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. तीन युवक जिम करने के बाद गाड़ी में बैठकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार पांच हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल रेफर किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, मृतक युवक और हमलावर दोनों को अलग-अलग गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस इस घटना को गैंगवार का नतीजा मान रही है. मरने वाले युवकों के किसी गैंग से जुड़े होने की संभावना है, जबकि हमलावरों का संबंध काले राणा गैंग से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.
Faridabad में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या
गांव के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में ऐसा लगा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं, लेकिन बाहर जाकर देखा तो गोलियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. घटना के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटनास्थल के पास पहले एक शराब का ठेका हुआ करता था, जिसे अब किसी और ने ले लिया है. माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया. मरने वाले युवकों में से दो यमुनानगर के ही रहने वाले थे, जबकि तीसरा युवक उत्तर प्रदेश के बड़ोत गांव का निवासी है.
ED कार्यालय में ऊंचे औहदे पर तैनात एक अधिकारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें, सीआईए, सीआईडी और फॉरेंसिक विभाग मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक और अन्य डीएसपी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा. ग्रामीणों में भय बना हुआ है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके. घटना ने यमुनानगर को झकझोर कर रख दिया है. अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले की जांच करके अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है.
(कुलवंत सिंह/यमुना नगर)
WATCH LIVE TV