Anupgarh Weather Update:अनूपगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दिन पर मौसम साफ रहा मगर अचानक शुक्रवार रात अचानक मौसम नहीं पलटा खाया और रात 9:30 पर अचानक आसमान में बादल छा गए और बिजली चमकने लगी.शुक्रवार करीब 11:40 बजे क्षेत्र में हवा के साथ बरसात शुरू हो गई.यह बरसात लगभग आधे घंटे तक चली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरसात होने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. अनूपगढ़ के गांव 25ए के किसान बेअंत सिंह बराड़ ने बताया कि किसानों ने अपने खेतों में सरसों की पक्की हुई फसल को काट कर रखा हुआ है, बरसात आने के कारण कटी हुई सरसों की फसल के खराब होने की संभावना बढ़ गई गई है तो वही खेतों में खड़ी हुई गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी हवा के कारण गिर गई है.



पकी हुई सरसों की फसल को नुकसान


अनूपगढ़ के गाँव 25 ए के किसान बेअंत सिंह बराड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से किसान खेतों में खड़ी पकी हुई सरसों की फसल को काटने का कार्य कर रहे हैं. अधिकतर किसानों के द्वारा पकी हुई सरसों की फसल को काटकर सरसों के दाने निकालने के लिये खेत में ही रख दिया गया है. उन्होंने बताया शुक्रवार देर रात बरसात आने के कारण कटी हुई सरसों की फसल खराब होने की संभावना है. खेतों में कटी हुई फसल बरसात के कारण गीली हो गई है जिससे सरसो के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.



गेंहू की फसल को नुकसान


गांव 6 एमएसआर के किसान राजू खंड ने बताया कि किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है और गेहूं लगभग पकाव की स्थिति में है. उन्होंने बताया कि देर रात बरसात के साथ-साथ हवा भी चली है. हवा के कारण गेहूं की फसल गिर गई है. गेहूं की फसल गिरने के कारण गेहूं की बालियों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया की बालियों को नुकसान होने के कारण गेहूं के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:Deeg News:पंचायत समिति में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में SDM सुनीता यादव को किया तलब,7 दिन में मांगा गया जवाब