श्रीगंगानगर: राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की जिला स्तरीय कमेटी में सदस्य मनोनीत किए गए. अनूपगढ़ के युवा कांग्रेस नेता एवं नगरपालिका में मनोनीत कांग्रेस पार्षद सुमित सुथार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनूपगढ़ के नव नियुक्त अध्यक्ष हेतराम ज्याणी के सम्मान में  एक कार्यक्रम का आयोजन गोरी पैलेस में किया गया. इस मौके पर शहर के प्रमुख लोगों ने दोनों कांग्रेस नेताओं को बधाइयां दी और पार्टी नेताओं द्वारा लिए गए निर्णय को उचित निर्णय बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर युवा नेता सुमित सुथार ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा से माहौल कांग्रेस के लिए पूरी तरह से सकारात्मक हुआ है, हमें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ लोगों से आह्वान किया कि एकजुटता के साथ पार्टी हित में कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाएं और पार्टी को आगे ले जाएं, ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके. वहीं नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ज्याणी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया.


सुथार ने सीएम गहलोत का जताया आभार
गौरतलब है कि सुमित सुथार ने अनेक बार अनूपगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष उठाया है. उन्होंने अपने मनोनयन के लिए सुथार ने मुख्यमंत्री गहलोत तथा पुखराज पारासर अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति राजस्थान सरकार एवं सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ सहित पार्टी अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया है. वहीं ज्याणी ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री गहलोत सहित पार्टी के अन्य नेताओं का आभार जताया है.


यह रहे मंचासीन


इस कार्यक्रम में अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान राधा गोपाल डागला, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भजनलाल कामरा, कांग्रेस ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र मल्ली, गोपाल डागला, सुमित सुथार, हेतराम ज्याणी, कांग्रेस नेत्री शिमला नायक, प्रतिष्ठित व्यापारी मुकुंद बाघला, रायसिंहनगर के पूर्व विधायक सोहन नायक, समाज सेवी जस्सू सुथार, रामदेवी बावरी, घड़साना कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुमन ज्याणी, कमलेश मेघवाल, शिने खान तथा प्रेम सिंहमार मंचासीन रहे.


कार्यक्रम में यह रहे उपस्तिथ


इस मौके पर किसान कांग्रेस नेता जलन्धर सिंह तूर के अलावा विक्की चुघ, राधाकृष्ण डांग, मेघराज नायक, मुराद खान, मनोज बाघला, पवन मित्रुका, संजय सिद्धमुखिया, डायरेक्टर मेघराज मेघवाल, अमित सुथार,नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल,सरपंच जरनैल सिंह जम्मू,महावीर सिल्ला सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.