Tonk: टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के कुंदेड़ा गांव में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए. जहां एक दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में रविवार सुबह एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया. पीड़ित परिवार पुलिस के साथ खेत पर मौका देखने गया थे. तभी अचानक हमलावरों ने उन पर लोहे के सरियों लाठियों व पाइपों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते पीड़ित पुलिस के साथ जमीन पर मौका देखने गए थे. घटना के समय देवली थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रंगलाल भी मौजूद थे. पुलिस ने बीच बचाव कर घायलों को देवली अस्पताल भर्ती कराया.


ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने सुबह 5 बजे बालोतरा में किया जनसंपर्क, बड़ी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन


हमले में गुलशेर मोहम्मद नजमुद्दीन, सद्दाम हुसैन व शमीमुद्दीन घायल हुए हैं. इनमें गुलशेर मोहम्मद के सिर पर गंभीर चोट आने से उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.


Reporter-Purshottam Joshi


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें