Malpura: टोडारायसिंह पुलिस ने केकड़ी सड़क मार्ग पर डाबड़दुंबा गांव के समीप संदिग्ध नजर आए दो युवकों की तलाशी ली. इस पर उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम मिली. अफीम बरामद कर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त कर एनडीपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना अधिकारी दातार सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार मादक पदार्थों की रोकथाम कार्रवाई में टोडारायसिंह पुलिस के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गोरा एएसआई राकेश कॉन्स्टेबल गिरधर गोपाल, जीतराम चालक महेंद्र को गश्त के दौरान केकड़ी रोड पर डाबड़दुंबा के समीप दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल पर मिले. जिन्हें वहां खड़े रहने का कारण पूछने पर घबरा गए और कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सके.


दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने पास अफीम होना बताया. नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण जाट पुत्र सुखदेव जाट निवासी बनका खेड़ा थाना बड़लियास जिला भीलवाड़ा तथा दूसरे ने दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वर जाट निवासी खजीरा थाना बड़लियास जिला भीलवाड़ा का होना बताया.


पुलिस को दिनेश कुमार से 500 ग्राम मादक पदार्थ अफीम पॉलीथिन थैली में मिला है. दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ स्वयं अपने कब्जे रखने व परिवहन का लाइसेंस मांगा गया लेकिन उनके पास ऐसा कुछ नहीं था. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया.


Reporter- Purshottam Joshi