कल मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचेंगे निवाई, ग्रामीण ओलंपिक खेलों का लेंगे जायजा
Tonk: कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवाई पहुंचेंगे. जहां वो ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जायजा लेंगे.
Tonk: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवाई में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का मंगलवार को निरीक्षण करेंगे. एसडीएम रवि वर्मा ने बताया कि राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैलीकॉप्टर से निवाई पहुंचेगें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही विभिन्न तैयारियों का जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने निरीक्षण किया.
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ केरोद मोड़ पर हेलीपेड का भी निरीक्षण कर कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक कार्यो के लिए निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा और थानाधिकारी अजय कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. जिला कलक्टर सभी अधिकारियों के साथ राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित सभा स्थल और खेल मैदान का जायजा लेकर किया.
इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद विधायक प्रशांत बैरवा भी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मॉडल स्कूल पहुंचे और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की आमसभा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि केरोद मोड़ पर हैलीपेड कार्य शुरू हो चुका है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है.
इस दौरान मुरारीलाल शर्मा, उपखंड अधिकारी रवि वर्मा, टोडारायसिंह एसडीएम रूबी अंसार, तहसीलदार प्राजंल कंवर, विकास अधिकारी रानू इंकिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता आर.के.सिंह, अधिशासी अभियंता वेदप्रकाश उपाध्याय, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोकेश शर्मा, अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता केसी माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Purushottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना