Tonk Protest: राजस्थान के टोंक जिले में नाबालिग छात्र अमरीश मीणा हत्याकांड को एक महीने से ज्यादा हो गए है, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसे में मृतक छात्र के आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मेहंदवास थाने का घेराव कर लिया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है. रातभर कड़ाके की ठंड के बीच परिजन और ग्रामीण पड़ाव डालकर धरने पर बैठे रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों ने पुलिस-प्रशासन के सामने रखी ये 4 मांगें
मामला टोंक जिले के मेहंदवास थाना इलाके के नवाबपुरा गांव का है. ऐसे में अभी तक हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित लोग थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आदर्श चौधरी और सिटी सीओ सलेह मोहम्मद ने ग्रामीणों से समझाइश का भी प्रयास किया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने आर्थिक सहायता, डेयरी बूथ मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी और हत्याकांड का खुलासा करने समेत चार मांगे रखी है.  


सुरक्षा के लिए के लिए कई थानों की पुलिस तैनात 
वहीं, धरने में शामिल भाजपा नेता खेमराज मीणा और सरपंच संघ टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा का कहना है कि हत्याकांड को 37 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. वहीं, मृतक के परिजनों का भी यही कहना है कि उनके इकलौते बेटे की हत्या का खुलासा नहीं होने के कारण गांव और परिवार में  खौफ का माहौल है. वहीं, धरने और घेराव के बीच सुरक्षा के मद्देनज़र मेहंदवास थाने में बरोनी, सदर, पुलिस लाइन और मेहंदवास थाने का जाब्ता तैनात किया गया है. धरने पर बैठे ग्रामीणों से टोंक SDM कपिल शर्मा, ASP आदर्श चौधरी, सिटी सीओ सलेह मोहम्मद ने वार्ता भी की, लेकिन अब तक धरना लगातार जारी है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है की जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें- बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण