टोंक:जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए कब से कब तक होगा राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन
टोंक न्यूज: जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बीकानेर में आयोजित होगी.
Niwai,Tonk: जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. जिला सचिव संजय शर्मा ने जानकारी देते बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल प्रशासक के दुर्गा शंकर शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र पाल सिंह रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गाशंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए. जिससे प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों की प्रतिभा निकल कर सामने आती है. सभी खिलाड़ी कड़े परिश्रम से आगे बढ़ते हैं.
पढ़ाई के साथ खेल का भी होना आवश्यक
पढ़ाई के साथ खेल का भी होना आवश्यक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी गांव, तहसील, जिला, राज्य, और देश का नाम रोशन करते हैं. भारत देश में विभिन्न खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
इस दौरान प्रधानाध्यापक देवेंद्र पाल सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया. जिला सचिव संजय शर्मा ने जानकारी देते बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा. राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बीकानेर में आयोजित होगी. प्रतियोगिता तीन खंड तक चलेगी.
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी तहसील के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता में निर्णायक राकेश शर्मा, हिमांशु शेखर, बुद्धि प्रकाश, ओम प्रकाश, कार्तिकेय, सुभाष चौधरी, सत्यनारायण खंगार, ललित मधुकर, सिकंदर, दीपेश मधुकर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका
दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची