Tonk: युवा मोर्चा टोंक द्वारा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंह पुरा के नेतृत्व में टोंक शहर के घंटाघर चौराहे पर राजस्थान सरकार का पुतला फूंका गया. और युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा ने कहा कि राजस्थान में लगातार पेपर लीक मामले से प्रदेश के युवाओं में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. युवाओं की कड़ी मेहनत पर पेपर लिखकर के सरकार युवाओं की उम्मीद पर पानी फेर देती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  RPSC: BJP युवा मोर्चा ने सांसद-विधायकों के साथ RPSC का किया घेराव, पुलिस के साथ झड़प


युवा सालभर लगातार मेहनत करके तैयारी करते हैं और जब पेपर देने जातें तो उन्हें पता लगता है कि पेपर लीक हो गया है या फिर कैंसिल हो गया है.  जिससे युवाओं के मेहनत खराब हो जाती है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. राजस्थान में किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा को सफल करने में कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हो रही है. 


यह भी पढ़ें- अंगूठा लगवा कर डीलर ने लोगों को नहीं दिया 3 माह से राशन, अधिकारियों ने किया सस्पेंड


सरकार को चाहिए कि वह एक ऐसी व्यवस्था कायम करे जिससे प्रदेश के युवाओं की मेहनत जाया ना हो. और युवाओं का मनोबल ना टूटे. युवाओं ने ही वोट देकर सत्ता दिलाई है और युवा ही कुर्सी छीन भी सकते हैं. युवाओं को सब जानकारी है कि सरकार उनके साथ क्या खेल कर रही है. अगर वो चाहेंगे तो सस्ता से बाहर करने में जरा भी वक्त ना लगेगा. चुनाव के वक्त तो युवाओं को नौकरी के सपने दिखा दिए और जब नौकरी देने का वक्त आया तो लगातार पेपर लीक हो जा रहे हैं. और हताश और बेरोजगार युवा क्या करे. सरकार की जिम्मेदारी है कि युवाओं की परीक्षा जल्द कराए और उनके रिजल्ट घोषित करे. नहीं तो विरोध को और उग्र किया जाएगा.  इस दौरान पूर्व विधायक अजीत मेहता, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना सहित सैकड़ों भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


Reporter- Purshottam Joshi


यह भी पढ़ें- जयपुर में एक लाख कर्मचारी 23 जनवरी को महा आक्रोश रैली निकालकर करेंगे सरकार का विरोध