Tonk Accident News: सोहेला पुलिया पर बीती रात 1.30 बजे एक बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें 13 लोग सवार थे. इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले पर बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात बोलेरो कार के पुलिया के डिवाइडर से टकरा जाने से चालक अरमान खान पुत्र हमीद खां उम्र 27 साल निवासी मानपुर थाना मानपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश और नफीस खान पुत्र शाकिर अली उम्र 27 साल निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों को सआदत अस्पताल में किया गया भर्ती 
वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए सआदत हॉस्पिटल टोंक में भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायलों में नजर बानो पत्नी नफीस उम्र 25 वर्ष निवासी संबलगढ़, अली हुसैन पुत्र फजर मोहम्मद उम्र 37 वर्ष, आरव खान पुत्र अली हुसैन उम्र 18 माह , फजर मोहम्मद पुत्र रहीम खान उम्र 50 वर्ष, परवीन बानो पत्नी शकील खान उम्र 22 वर्ष, काहिरा पुत्री नफीस उम्र 18 माह, शकील खान पुत्र महबूब खान उम्र 40 वर्ष.


जयपुर से मध्य प्रदेश जा रहे थे कार सवार 
पूनम बानो पत्नी अली खान हुसैन उम्र 30 वर्ष, अनीशा बानो पत्नी फजर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष, आदिल खान पुत्र रफीक खान उम्र 20 वर्ष, आमर बानो पुत्री अली हुसैन उम्र 4 वर्ष सभी निवासी गांव मानपुर थाना मानपुर जिला श्योपुर के रहने वाले हैं. जिसमें गंभीर रूप से घायल नादरा बानो पत्नी नफीस उम्र 25 वर्ष, अली हुसैन पुत्र फजर मोहम्मद उमर 37 वर्ष, काहिरा पुत्री नफीस उम्र 18 माह को गंभीर रूप से घायल होने पर टोंक से जयपुर के लिए रेफर किया गया है. मध्य प्रदेश जिनका इलाज जारी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कार में सवार सभी लोग जयपुर से श्योपुर मध्य प्रदेश जा रहे थे.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: शराब देने से किया मना, वाइन शॉप में पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!