विस्फोटक बेचने वाले बाप-बेटे 4 दिन के रिमांड पर एटीएस ने कोर्ट में किया पेश
Udaipur News: धोल की पाटी क्षेत्र में रहने वाला बिहारीलाल सुहालका अवैध विस्फोटक सामग्री बेचता हैं. इससे पहले वो शराब का व्यवसाय करता था.
Udaipur- Oda Railway Track Blast: उदयपुर के ओडा में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के मामले में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ओड़ा रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट के आरोपियों को रिमांड पर भेजे जाने के बाद दूसरे दिन विस्फोटक बेचने वाले बाप-बेटे को भी पुलिस ने रिमांड पर भेजा गया है. उदयपुर एटीएस की टीम दोनों बाप-बेटे को लेकर कोर्ट पहुंची. दोनों को 4 दिन की पूछताछ के बाद फिर से पेश किया जाएगा. रिमांड के लिए पुलिस ने 5 दिन मांगे थे.
यह भी पढ़ें - दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को ब्लास्ट के दोनों आरोपियों को पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने धूलचंद और प्रकाश मीणा को 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया था. अब 4 दिनों में एटीएस की टीम चारों आरोपियों से विस्तार से पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली तो BJP चित हो जाएगी- डोटासरा
दरअसल जावरमाइंस पुलिस थाने में गुरूवार शाम को इस मामले का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने एकलिंगपुरा निवासी धूलचंद और उसके भतीजे प्रकाश को गिरफ्तार किया. दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों को न्यायलय ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा. एटीएस अधिकारियों ने 7 दिन का रिमांड मांगा था. इसके उनसे पूछताछ जा रही है.
यह भी पढ़ें - Chomu: सामोद में वीर हनुमान मंदिर का रोप-वे बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी
खबरें और भी हैं...
सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा
उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग