Udaipur: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार सुबह उदयपुर पहुंचे. जहां महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह और वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट से प्रभारी अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल टुस डांगियान स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला की अगवाई में आयोजित हो रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. स्कूल परिसर में पौध रोपण किया.


 महोत्सव के तहत स्कूल परिसर में 75 फलदार पौधों का रोपण किया गया. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत यह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर में होंगे शामिल


प्रभारी सिंह सभी पौधों को जिंदा रखने और उनका संरक्षण करने की बात कही. इसके बाद प्रभारी अरुण सिंह बलीचा स्थित रामी रॉयल रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए. जहां वे 11:00 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. दोपहर बाद वे रिसोर्ट में आयोजित हो रहे भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर को संबोधित करेंगे. 


प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को करेंगे संबोधित 


इसके बाद वे राजसमंद के देलवाड़ा स्थित देवी गढ़ रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे.  जहां प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पौध रोपण कार्यक्रम में शिरकत करने आए बाद भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए. 


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक


टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी