गिरफ्त में कंप्यूटर ऑपरेटर, 6000 रुपये की ले रहा था रिश्वत
सदैव सजग, एक्शन गजब अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
Chittorgarh : सदैव सजग, एक्शन गजब अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जेसीबी की आरसी देने के एवज 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश राव रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
चित्तौड़गढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे जेसीबी के रजिस्ट्रेशन की आरसी देने की एवज में 11 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगी जा रही है, जिसमें से 5 हजार रुपये ऑनलाइन प्राप्त कर लिए थे.
यह भी पढ़ें : Rajasthan के इन जिलों में आज मेघगर्जना के साथ बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट
आज आरसी देने के दौरान 6 हजार रुपये लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ दबोच (ACB Trap) लिया गया.