Dungarpur: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में एक प्रेमी युगल ने दुकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौरासी थाने के सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया भीलवा पंचेला निवासी 20 वर्षीय गणेश रोत गांव में ही किराना की दुकान करता है. वहीं रात को दुकान पर ही सोता था. वहीं गणेश का गांव की ही 19 वर्षीय वीणा कलासुआ के बीच प्रेम सम्बन्ध चल रहा था. आज सुबह वीणा की मां रमिला कलासुआ दुकान पर चाय पत्ती लेने गई. दुकान का दरवाजा बंद था जब रमिला ने दुकान का दरवाजा खोला तो रमिला के होश उड़ गए. 


यह भी पढ़ें- Dungarpur: चोर चुस्त और पुलिस सुस्त, सरस बूथ में लाखों की चोरी


दुकान के अंदर एक ही रस्सी से गणेश व उसकी बेटी वीणा फंदे से लटके हुए थे. जिस पर वीणा ने मामले की जानकारी अपने घर वालों को और गणेश के घर वालो को दी. सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इधर मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों (Dead Bodies) को फंदे से नीचे उतरवाया और दोनों शवों को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया.


यह भी पढ़ें- Dungarpur: सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी आग, झुलसे दो युवक


पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द किए. फिलहाल आत्महत्या (suicide) के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Report- Akhilesh Sharma