चाय बनाते समय सिलेंडर के रेगुलेटर की बेक लाइट पिन खुल गई और गैस लीक होने लगी
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नवाडेरा में घर में चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई. हादसे में दो युवक झुलस गए. गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें - बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में उतरे कार्मिक, धरना देकर किया प्रदर्शन
मामले के अनुसार जोधपुर निवासी सलाम और फलोदी निवासी मुशर्रफ नवाडेरा क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. दोनों युवक गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करते हैं. आज दोपहर को किराए के कमरे में मुशर्रफ गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था. वहीं सलाम उसके पास बैठा हुआ था. चाय बनाते समय सिलेंडर के रेगुलेटर की बेक लाइट पिन खुल गई और गैस लीक होने लगी. गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. आग लगने से चूल्हे के पास बैठे मुशर्रफ और सलाम झुलस गए.
गनीमत रही दोनों युवाओं ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इधर झुलसे मुशर्रफ और सलाम का निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं मुशर्रफ की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया है.
Reporter: Akhilesh Sharma