Dungarpur: चोर चुस्त और पुलिस सुस्त, सरस बूथ में लाखों की चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1065513

Dungarpur: चोर चुस्त और पुलिस सुस्त, सरस बूथ में लाखों की चोरी

बीती रात भी चोरों ने रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर एक सरस बूथ को निशाना बनाया है. 

चोर चुस्त और पुलिस सुस्त

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur News) शहर में इन दिनों चोर चुस्त और पुलिस सुस्त नजर आ रही है. आये दिन चोरी की घटनाओं ने कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है. बीती रात भी चोरों ने रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर एक सरस बूथ को निशाना बनाया है. चोर सरस बूथ से चोर सवा लाख रुपये का सामान चोरी करके फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर शहर में आये दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस (Dungarpur Police) को खुली चुनोती दे रहे है. बीती रात भी कोतवाली थानान्तर्गत शहर के रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर पर चोरों ने एक सरस बूथ को अपना निशाना बनाया है. सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने सरस बूथ का ताला टूटा हुआ देखा तो वारदात का पता चला. सूचना पर सरस बूथ मालिक और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घटना की जानकारी ली. 

यह भी पढ़ें - Dungarpur: सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी आग, झुलसे दो युवक

दुकान मालिक ने बताया कि बीती रात चोर सरस बूथ के ताले तोड़कर सरस बूथ में रखा दूध, घी, चिप्स, बिस्किट और मोबाईल एसेसीरीज, बेल्ट सहित अन्य सामान चुरा ले गए जिसके कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है. दुकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की रात्रि गश्त और मुस्तेदी की खुली पोल
सरस बूथ पर हुई चोरी की घटना ने कोतवाली पुलिस और बस स्टैंड चौकी पुलिस की रात्रि गश्त और मुस्तेदी की पोल खोलकर रख दी है. सरस बूथ बस स्टैंड पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है और ऐसे में चौकी से कुछ दूरी पर हुई चोरी से साफ नजर आता है कि पुलिस का चोरों को कोई खौफ नहीं है और पुलिस कितनी सुस्त है.

यह भी पढ़ें - बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में उतरे कार्मिक, धरना देकर किया प्रदर्शन

आठ दिन पहले भी शहर की 8 दुकानों के टूटे थे ताले
चोरों ने शहर में 8 दिन पहले भी 8 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 31 दिसम्बर को शहर की शास्त्री कॉलोनी रोड पर आदिनाथ कॉम्प्लेक्स में 6 दुकानों, रेती स्टैंड पर एक किराना की दुकान और शहीद स्मारक के सामने एक कैबिन में चोरी हुई थी. इस दौरान चोर हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए थे. मामले में सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर भी आये थे लेकिन कोतवाली पुलिस अभी तक इन चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है.

Reporter: Akhilesh Sharma

Trending news