Destination Wedding : राजस्थान में झीलों के शहर उदयपुर का नाम इंटरनेशनल वेडिंग प्लानिंग कंपनी द नॉट (The Knot) ने यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में 11 देशों के नाम शामिल है जिसमें भारत से सिर्फ उदयपुर को जगह मिली है. कंपनी के मुताबिक उदयपुर रंगीन वास्तुकला, जींवत संस्कृति और स्वस्थ्य उन्मुक्त वातारण के चलते वेंड़िग कपल्स के लिए शानदार अनुभव हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक उदयपुर के महलों के साथ ही यहां के 5 सितारा होटलों और अरावली रेंज की पहाड़ियों के चलते हनीमून पर आने वाले कपल्स के लिए ये यादगार अनुभव हो सकता है. कंपनी ने सितंबर से मार्च और नंवबर से फरवरी के बीच उदयपुर को वेड़िंग के लिए सीजनल कहा है.


उदयपुर के अलावा ये देश लिस्ट में शामिल है
ऑस्ट्रेलिया, दुबई, यूएई, फिजी, लॉयर वैली, फ्रांस, माराकेस, मोरक्को, न्यूजीलैंड, सैन मिगुएल डे अलेंदे, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ताहिती, थाईलैंड


कई सेलेब्स की वेडिंग की मेजबानी कर चुके उदयपुर के लिए इंटरनेशनल वेडिंग लिस्ट में शामिल होना गर्व की बात है. जिसके यहां के पर्यटन विभाग और इंडस्ट्री का चेहरा खिला हुआ है. उम्मीद है लिस्ट जारी होने पर और भी विदेशी सैलानी उदयपुर को वेडिंग डेस्डिनेशन बनाएंगे जिससे राजस्थान के राजस्व मिलेगा.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Horoscope 7 Jun 2022 : आज इन राशिवालों पर रहेगी हनुमानजी की कृपा, धनु और मकर राशिवालें वाणी पर रखें काबू