Udaipur: उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कस्बे के तमाम जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ गई है, जिसके चलते कस्बे की लाइफ लाइन कहा जाने वाला गोदावरी बांध भी लबालब होकर छलक उठा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बे की लाइफ लाइन कहा जाने वाला गोदावरी बांध 29.5 फीट की भराव क्षमता से आज तड़के छलक गया, जिसकी खबर सुनते ही कस्बेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. पिछले वर्ष बारिश की कमी के कारण बांध में पानी की आवक कम हुई थी, जिसका खामियाजा गर्मी में खेरवाड़ा कस्बेवासियों को भुगतना पड़ा था. 


यह भी पढ़ें - Alwar: सर में गोली लगने से प्रोपर्टी व्यवसायी की मौत, मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची


गौरतलब है कि कस्बेवासियों का मुख्य पेयजल स्त्रोत गोदावरी बांध ही है. पिछले कई वर्षों से बांध से पानी का रिसाव था, जिससे कई लीटर पानी व्यर्थ बह जाता था. 


इस बार गर्मियों में बांध के सूखने पर प्रशासन की ओर से पाल की मरम्मत और गहराई का काम भी करवाया गया, जिससे अब पहले से कई ज्यादा पानी का ठहराव रहने की उम्मीद है. गोदावरी बांध के छलकने से कुछ अलग-सा देखने को मिला है, बड़ी संख्या में कस्बे के बांध पर जाकर इस लुभावने दृश्य का लुत्फ ले रहे है.


उदयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'


प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट लिख कहा अलविदा


Jaipur: बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक हो रहे रोमांचित, प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शुरुआत