Chittorgarh: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा. जन्माष्टमी लेकर श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां की जा रही है. वहीं, इस अवसर पर हर वर्ष स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं के निर्माण का भी अपनी ओर से काम पर लगे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  Jaipur में जन्माष्टमी की धूम, आर्टिस्ट मुकेश की कारीगरी में जीवंत हुए बाल श्रीकृष्ण


 


मूर्तिकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बाद से प्रतिमाओं की बिक्री बिल्कुल समाप्त हो चुकी है और उनके भूखे मरने की नौबत है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण में कमी के चलते अब फिर से बाजार शुरू हुए सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाएं तैयार हो चुकी है हालांकि इस बार छोटी प्रतिमा ही अधिक बनाई गई है.


बाजार में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की प्रतिमाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें श्रद्धालु अपने घरों मे स्थापित करने के लिए खरीद कर ले जा रहे हैं. भगवान कृष्ण की प्रतिमाओं को निर्मित करने में पुरुष कारीगरों के साथ ही महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है.


Reporter- Deepak Vyas