Mavali: डीपी खेड़ा में हुए मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से मारमार कर की गई थी हत्या
Mavali: डीपी खेड़ा में हुए मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से मारमार कर की गई थी हत्या
Mavali: उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए. डीपी खेड़ा गांव में हुए मर्डर के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है.
यहां भी पढ़े: अर्धनग्न हालत में सड़कों पर क्यों घूमी विदेशी महिला, जानिए पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए फतेहनगर थाना अधिकारी उदयसिंह चूंडावत ने बताया कि 8 फरवरी को भूमलावास के रहने वाले वगदी राम पिता उदयराम ने पुलिस थाने में भाई की हत्या का मामला दर्ज कराया था रिपोर्ट में भेरूलाल की अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला कर हत्या की बात बतायी गयी थी. वगदीराम ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसे फोन करके बताया कि टीडी खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास उसके भाई की खून से सनी लाश पड़ी हुई है. इस पर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने लाश के पास में खून से सने कुछ पत्थर देखें. सूचना पर फतहनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया.
यहां भी पढ़े: Nawan: कुचामन में फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 2 घंटे में ही किया मामले का खुलासा
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से पता चला कि चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में रहने वाले भानुलाल पिता चुन्नीलाल ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस पर पुलिस ने भानू लाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने भेरूलाल के साथ मारपीट करने और पत्थर से हमला कर हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट- अविनाश जगनावत