Udaipur: नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan) के विमंदित पूर्नवासन केन्द्र में हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में एक के बाद एक लापरवाही सामने आ रही है. दूषित पानी की रिपोर्ट के बाद आज आई फुड सेम्पल की रिपोर्ट में भी कई अनियमितताएं सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडील (CMHO Dr Dinesh Kharadi) ने बताया कि बच्चों की मौत के बाद जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने एक जांच कमेटी का गठन किया था. इस टीम ने केन्द्र का निरिक्षण करते हुए वहां रखे खाद्य पदार्थो के 21 सेम्पल लिए, जिसमें से 14 सेम्पल में गड़बड़ी सामने आई है.


यह भी पढ़ेंः नारायण सेवा संस्थान पर रिपोर्ट पेश, ईकोलाई बैक्टीरिया की हुई पुष्टि


उन्होंने बताया कि 11 सेम्पल मिस ब्रांड थे, दो सेम्पल अवधि पार के थे. वहीं, एक सेम्पल में स्टार्क की मात्रा अधिक पाई गई. इस रिपोर्ट को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि संस्थान के जिम्मेदारों को केन्द्र में रह रहें बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कितने गंभीर थे और बच्चों को पोष्टीक खाना देने की बजाए वहां पर निम्न गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को उपयोग किया जा रहा है. 


फुड रिपोर्ट सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने नारायण सेवा संस्थान के विमंदित केन्द्र को नोटिस जारी किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि 19 सितम्बर को जिस बच्चें की मौत हुई थी. उसकी विसरा रिपोर्ट आ गई है लेकिन शेष दो बच्चों की रिर्पाट आने के बाद ही बच्चों के मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. 


Reporter- Avinash Jagnawat