नारायण सेवा संस्थान पर रिपोर्ट पेश, ईकोलाई बैक्टीरिया की हुई पुष्टि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan996470

नारायण सेवा संस्थान पर रिपोर्ट पेश, ईकोलाई बैक्टीरिया की हुई पुष्टि

 उदयपुर (Udaipur News) में नारायण सेवा संस्थान के विमंदित बाल पुनर्वास केंद्र के तीन बच्चों की मौत के मामले की जांच के लिए कलेक्टर चेतन देवाड़ा की ओर से बनाई गई कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर दी है. 

इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेज दिया है.

Udaipur : राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में नारायण सेवा संस्थान के विमंदित बाल पुनर्वास केंद्र के तीन बच्चों की मौत के मामले की जांच के लिए कलेक्टर चेतन देवाड़ा की ओर से बनाई गई कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर दी है. अंतरिम रिपोर्ट में कमेटी ने माना है कि नारायण सेवा संस्थान के विमंदित केंद्र में कई कमियां थी. जिसके कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब हुआ.

नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) के अभिमंत्रित पुनर्वासन केंद्र के बच्चों की मौत के मामले में आई प्रारंभिक रिपोर्ट में संस्थान की लापरवाही उजागर हो गई है. तीन बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी और बड़गांव एसडीएम के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया था. दोनों टीमों ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट कलेक्टर को पेश कर दी. मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में साफ हो गया है कि विमंदित केंद्र में खाना बनाने और पीने के पानी में ईकोलाई बैक्टीरिया की उपलब्धता था और सीवरेज सिस्टम के बोरवेल के करीब होने से पेयजल के दूषित होने की आशंका है. 

कलेक्टर देवाड़ा ने बताया कि अब तक नारायण सेवा संस्थान के विमंदित पुनर्वासन केंद्र के 9 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. जिसमें से तीन की मौत हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में पता चाला कि केंद्र में अपर्याप्त मेडिकल स्टाफ के होने से बच्चों की देख रेख सही नहीं हो पाई थी. कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि शेष दो रिपोर्ट आने के बाद उनकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

बच्चों की मौत के मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से एक बात तो साफ हो गई कि जब यह मामला सामने आया तो नारायण सेवा संस्थान के जिम्मेदार लोग अपनी खामियों को छुपने के लिए कई तरह के बहाने बना रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन नारायण सेवा संस्थान के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और असमय काल का ग्रास हुए तीन विमंदित बच्चों को नया दिला पाता है या नहीं.

Report : Avinash Jagnawat

Trending news