Udaipur: लेकसिटी उदयपुर में नए साल (New Year) का स्वागत बड़े ही धूमधाम के साथ होगा. नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी उदयपुर (Udaipur) पहुंच चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के अधिकांश होटल और रिसॉर्ट हाउसफुल हो चुके हैं हालांकि कोरोना की नई गाइड लाइन आने के बाद होटल और रिसॉर्ट में नए साल के स्वागत में की तैयारियों के प्रोग्राम में कुछ बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा कोरोना का कहर, Pratapgarh में पिछले एक हफ्ते में पाए गए 13 संक्रमित मरीज


 


लेकसिटी उदयपुर के पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों की आवाज़ाही से गुलजार है. नए साल का स्वागत करने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से सैलानी उदयपुर पहुंचे हैं, जिसके चलते उदयपुर के अधिकांश होटल्स और रिसोर्ट हाउसफुल हो चुके हैं. 


आलम तो यह है कि तो छोटे होटल और गेस्ट हाउस में भी सैलानियों को आसानी से रूम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. होटल व्यवसायियों की मानें तो नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 का स्वागत में कोई भी आयोजन नही हो पाया था लेकिन इस बार उदयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय अपने पूरे चरम पर पहुंच चुका है. 


यह भी पढ़ें- श्यापुरा वन क्षेत्र होगा नया Tourist Spot, जानिए क्या है खासियत


 


होटल संचालकों ने शहर में नए साल का जश्न को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की है. होटल में मेहमानों को मेवाड़ी भोजन के साथ विदेशी डिश भी परोसी जाएगी. इसको लेकर होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने काफी तैयारी की है हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी हुई नई गाइडलाइन के चलते अब अधिकांश होटल संचालकों ने अपने होटल और रिसॉर्ट में आयोजित होने वाले जश्न में केवल इन हाउस गेस्ट के को ही थर्टी फर्स्ट की पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया है. जिससे जश्न के दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना हो सके. नए साल का जश्न मनाने आए सैलानियों को यहां का मौसम और शहर की खूबसूरती काफी पसंद आ रही है. वहीं उन्हें पूरा विश्वास है कि नया साल उनके लिए यादगार रहेगा. 


कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए हर संभव प्रयास 
नए साल की जश्न में कोई खलल नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है. 31 दिसम्बर की रात को शराबियों पर नजर रखने के लिए सभी थानाधिकारी के अलावा विभाग के उच्चाधिकारी भी विशेष गस्त पर रहेंगे. यही नहीं, इस दौरान 200 अतिरिक्त होमगार्ड के भी जवानों को तैनात किया जाएगा, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा के साथ शराबियों पर भी नकेल किसी जा सके.


Reporter- Avinash Jagnawat