​​Banswara : श्यापुरा वन क्षेत्र होगा नया Tourist Spot, जानिए क्या है खासियत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056820

​​Banswara : श्यापुरा वन क्षेत्र होगा नया Tourist Spot, जानिए क्या है खासियत

ऑक्सीजन हब (Oxygen Hub)के नाम से मशहूर श्यामपुरा वन क्षेत्र (Shyampura forest area) को अब नया लुक दिया जा रहा है

श्यापुरा वनक्षेत्र में वनक्षेत्र में चार किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है

Banswara : राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के नजदीक ऑक्सीजन हब (Oxygen Hub) के नाम से मशहूर श्यामपुरा वन क्षेत्र (Shyampura forest area) को अब नया लुक दिया जा रहा है.  इस वन क्षेत्र को विकसित करने का जिम्मा बांसवाडा डीएम अंकित कुमार सिंह (DM Ankit Kumar Singh) ने खुद उठा रखा है. डीएम ने इस वन क्षेत्र को विकसित करने के अपने स्तर पर कई प्रयास किए. जो पूरी तरह से रंग लाए और आज ये वनक्षेत्र विकसित होने जा रहा है. यहां पर वन विभाग 4 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनवा रहा है ,और इसके साथ ही वॉकिंग ट्रैक (walking track) भी बनवा रहा है. जिसका काम शुरू कर दिया गया है.

यहां भी पढ़ें :  घने कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, सर्दी का सितम जारी

वनक्षेत्र में चार किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक (Cycle track) बनाया जा रहा है, जिसके दोनों तरफ बैठने के लिए बैंच भी लगायी जा रही हैं. इतना ही नहीं यहां पर ट्रैक के दोनों तरफ फूल लगाएं जाएंगे.  वॉच टॉवर को भी सही किया जाएगा. जिससे इस पूरे वन क्षेत्र का नजारा और शहर का नजारा भी देखा जा सकेगा. जिला प्रशासन ने इस ट्रैक के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए है. 

यहां भी पढ़ें : Rajasthan में अगले तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश होने की संभावना

श्यामपुरा वन क्षेत्र की चारदीवारी को सही करने के लिए 40 लाख का प्रस्ताव भी, टीएडी विभाग को सौंप दिया गया है. जिसे जल्द मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया स्वीकृति दे देंगे. वन क्षेत्र में वर्तमान में कई फलदार और छायादार पेड़ लगाये जा रहे हैं. यह वन क्षेत्र 6 से 7 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा.

Report : Ajay Ojha

Trending news