Akbar Vs Maharana Pratap: देश को सालों तक लूटने वाले मुगल सम्राट अकबर को अब स्कूलों में 'महान व्यक्तित्व' नहीं बताया जाएगा. ऐसी सभी किताबों को जला दिया जाएगा.... यह घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की है. अकबर की आलोचना करते हुए दिलावर ने कहा कि अब 'किसी भी स्कूल में मुगल सम्राट को महान नहीं बताया जाएगा. उहोने आगे कहा कि अकबर से सालों तक भारत को लूटा है. उन्होंने उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 28वें राज्य-स्तरीय "भामाशाह सम्मान समारोह" के दौरान कहा कि आने वाले समय में किसी को भी मुगल सम्राट की 'महान व्यक्ति' के रूप में प्रशंसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान SI Paper Leak मामले में SOG का बड़ा खुलासा...  पूर्व RPSC सदस्य ने अपने ही बेटे-बेटी को दे दिया था पेपर

मदन दिलावर ने की महाराणा प्रताप की प्रशंसा
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाराणा प्रताप की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लोगों के रक्षक थे, जिन्होंने कभी आक्रांताओं के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया, जबकि अकबर ने अपने फायदे के लिए कई लोगों को मरवाया. उन्होंने अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करने और अकबर को महान बताने को मूर्खता और मेवाड़, राजस्थान, भामाशाह और महाराणा प्रताप का अपमान बताया. दिलावर ने कहा कि अगर कोई किताबें अकबर को महान के रूप में उल्लेख करती हैं तो उन्हें जला दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- BJP Sadasyata Abhiyan: राजस्थान में 3 सिंतबर से शुरू हो रहा बीजेपी सदस्यता अभियान, पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च, ऐसे बनें सदस्य

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि महाराणा प्रताप, जिन्होंने मेवाड़ की सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया, को कभी महानता का दर्जा नहीं दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना राजपूत योद्धा और राजस्थान के गौरव का अपमान है और अकबर को महान बताने वाली सभी किताबों को जला दिया जाएगा.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!