REET 2021: रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में एडिशनल डिग्री धारियों को शामिल करने की मांग, अभ्यर्थियों ने CM के नाम दिया ज्ञापन
रीट भर्ती (REET Recruitment) के अभ्यर्थियों ने सरकार द्वारा रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में एडिशनल डिग्री धारियों को शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के रीट भर्ती (REET Recruitment) के अभ्यर्थियों ने सरकार द्वारा रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में एडिशनल डिग्री धारियों को शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश है. अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर एडिशनल डिग्री धारियों को रीट भर्ती 2021 (REET Recruitment 2021) की विज्ञप्ति में शामिल करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur के जिला अस्पताल में दवाईयों का टोटा, दर-दर भटर रहे मरीज
प्रदेश में एक और जहा रीट भर्ती में पद बढ़ाने को लेकर आन्दोलन चल रहा है वहीं अब दूसरी ओर प्रदेश में अब रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में एडिशनल डिग्री धारियों को शामिल करने की भी मांग उठने लगी है. इसी के तहत डूंगरपुर जिले के रीट भर्ती के अभ्यर्थी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में एडिशनल डिग्री धारियों को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर अभ्यर्थियों ने बताया कि 26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) में ग्रेजुएशन के समकक्ष अतिरिक्त विषय में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया था लेकिन जब 32 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई तो इन अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते अब इन अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्था शुरू
अभ्यर्थियों ने बताया की साल 2016 और साल 2018 में आयोजित रीट भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एडिशनल डिग्री धारी अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया गया और वो अभ्यर्थी वर्तमान में स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन इस भर्ती में उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुहार लगाकर अतिरिक्त विषय डिग्री धारियों को भर्ती में शामिल करने की गुहार लगाई है.
Report- Akhilesh Sharma