Udaipur: उदयपुर के जावर माइंस थाना इलाके में 19 सितंबर को इंटक नेता पर हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपचारी को डिटेन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जावर माइंस इलाके में ही रहने वाले राजू धनपाल के भांजे विकास जो माइंस में नोकरी करता था, जिसे कुछ समय पहले निकाल दिया था. राजू को यह अंदेशा था कि इसके पीछे इंटक नेता लालू राम मीणा का हाथ है. इसी का बदला लेने के लिए उसने लालू राम की हत्या करने की योजना बनाई. 


यह भी पढ़ें- Jhadol: पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार


 


उसने लालू की हत्या करने के लिए आमली फला झाडोल के रहने वाले शूटर दिनेश को 50,000 की सुपारी दी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लालू राम मीणा पर हमला करवाया. हालाकि फायरिंग की घटना में लालू राम बच गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की. 


मुखबिर ने दी यह सूचना
इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शूटर दिनेश कसौटा पिता रमेश कसौटा को बा पर्दा गिरफ्तार किया. वही उसके एक अन्य साथी बाल अपचारी को डीटेन किया है. साथ ही इस मामले में शूटर को हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी आकाश उर्फ डाकू पिता शंकरलाल निवासी निचली सुबरी कोटडा, धूलेश्वर उर्फ धनराज डॉन पिता गौतम लाल मीणा निवासी बिलक ऋषभदेव और राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पिता धर्मा निवासी परसाद को पुलिस गिरफ्तार कर लिया.पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


बता दें कि 19 सितंबर की सुबह करीब 5:15 बजे लालू राम मीणा जब मॉर्निंग वॉक कर अपने घर लौट रहे थे तो इस दौरान झाड़ियों में छिप कर बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक फायर कर दिया. एक गोली उनके काम को छूकर निकल गई. घटना के बाद लालू को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. 


उदयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.