Dungarpur: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रणसागर तालाब में एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया फिर से वायरल भी किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो में युवक ने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी, सास-ससुर ओर बड़े साले की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डूंगरपुर जिले के सदर थाना पुलिस के अनुसार भरत यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नेजपुर पोस्टमैन का काम करता है। शुक्रवार देर शाम तक भरत घर नही आया तो परिवार वालो को उसकी चिंता हुई और परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें-सिलोकोसिस श्रमिकों को नहीं झेलना होगा दर्द, सहायता के लिए कलेक्टर ने उठाया खास कदम


इस दौरान परिवार के लोगों को भरत की स्कूटी सदर थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के पास रणसागर तालाब की पाल पर खड़ी होने का पता लगा। सूचना पर भरत के परिवार के लोग रात को ही रणसागर पंहुचे तो देखा की तालाब के पास स्कूटी खड़ी थी वही स्कूटी के पास थोड़ी दुरी पर उसके कपडे, मोबाइल भी पड़ा हुआ था। जिस पर परिवार वालों को भरत यादव में तालाब में डूबने की आशंका हुई.


परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची, वहीं पुलिस ने तालाब में सर्च ओपरेशन शुरू करने के लिए डूंगरपुर शहर से गोताखोर ललित श्रीमाल व कमलेश कटारा को बुलाया. सूचना पर गोताखोर ललित श्रीमाल व कमलेश कटारा मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरो की मदद से रणसागर तालाब में सर्च ओपरेशन शुरू किया. वहीं रात करीब 2 बजे पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद शव को डूंगरपुर होस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. इधर आज सुबह पुलिस व परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. 


वहीं इस दौरान समाने आया की भरत ने रणसागर तालाब में आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. वीडियो में युवक ने पत्नी, सास-ससुर और बड़े साले की  पत्नी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। वहीं अपने दोनों बच्चो को अपने ही घर पर देखभाल करने की बात कही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वही परिजनों की रिपोर्ट व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.


Reporter- Akhilesh Sharma