Udaipur: उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत अलसिगढ़ के खेरिया फला में पैंथर ने घर मे घुसकर युवक पर हमला कर दिया. हालांकि युवक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल अलसिगढ़ के खेरिया फला में जगदीश पिता नाकु उम्र 23 वर्ष सुबह तकरीबन 6 बजे अपने घर मे था. जंगल के रास्ते पैंथर ने अचानक घर में प्रवेश कर दिया. इसके बाद युवक पर हमला बोल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक को सम्भलने का मौका भी नहीं मिला. बाद में युवक हिम्मत दिखाते हुए सीधा पैंथर से भिड़ गया. चन्द सेकंड तक दोनों में गुत्थम गुत्था भी हुई. युवक की लंबाई उसके काम आई जिससे पैंथर युवक के वार के आगे घबरा गया. तब तक परिवार के लोग भी जाग गए और शोर करने पर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.


बाद में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जहां वन पाल कृष्ण गोपाल शर्मा ,अर्चना मेनारिया और प्रकाश मौके पर पहुंचे. टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक का उपचार करवाया. फिलहाल युवक की स्थित ठीक है और वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें