`कांग्रेस... नतीजों वाले दिन महाविकास अघाड़ी के साथी भी डूब जाएंगे`, महाराष्ट्र में राजनाथ सिंह का दावा
Maharashtra Elections: राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस इतनी बुरी स्थिति में है कि इससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूब जाएगा और महाराष्ट्र में उसके सहयोगियों का भी यही हश्र होगा. सिंह ने चुनावी रैली में विश्वास जताया कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और महायुति गठबंधन की जीत निश्चित है.
Rajnath Singh on Maharashtra Results: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता को प्रचार में उतार कर सियासी माहौल गरमा दिया है. यूं तो महाराष्ट्र में पार्टी के तमाम फायर ब्रांड नेताओं और स्टार प्रचारकों ने कई दिनों से डेरा डाल रखा है. पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की जनसभाएं आए दिन जनसभा हो रही है. ऐसा लगता है मानो बीजेपी (BJP) का पूरा फोकस हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर आ गया है, ताकि हर हाल में महाराष्ट्र में बड़ी जीत दर्ज करके 'I.N.D.I.A.' गठबंधन और महाविकासअघाड़ी (MVA) से लोकसभा चुनावों में हुए नुकसान (कथित हार) का बदला चुकाया जा सके.
'कांग्रेस डूब रही... एक दिन महाविकास अघाड़ी के साथी भी डूब जाएंगे', महाराष्ट्र में राजनाथ सिंह का दावा
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस इतनी बुरी स्थिति में है कि इससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूब जाएगा और महाराष्ट्र में उसके सहयोगियों का भी यही हश्र होगा. सिंह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और महायुति गठबंधन की जीत निश्चित है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन अब उसकी हालत इतनी खस्ता हो गई है कि उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूबेगा ही...महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) हो गयी है एवं उनका डूबना तय है.’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: विकास के नाम से शुरू कैंपेन, प्रचार के आखिर दिन कहां जाकर रुकेगा?
वह शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ शिरोले के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ तीन से 5 राज्यों में (लोकसभा) चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और हमने वहां स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई. अब महाराष्ट्र में भी यही स्थिति बनेगी.’
'25 करोड़ से अधिक भारतीय गरीबी से बाहर निकले'
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद वैश्विक स्तर पर ऊंचा हुआ है और इस अवधि के दौरान 25 करोड़ से अधिक भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार ने पिछले 2.5 साल में बहुत ही उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने महाअघाड़ी वालों पर ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. बी आर आंबेडकर को उचित सम्मान और श्रेय नहीं दिया.'
पुणे कैंट की रैली में सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी कथित और फर्जी मोहब्बत की दुकान में नफरत की चीजें बेच रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ‘न तो बंटे और न ही विभाजन पैदा करें.’
सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस ने गंभीर अपराध किए हैं, जिन्हें लोग माफ नहीं करेंगे. इसने जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि राजनीति सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए होनी चाहिए.’
उन्होंने सवाल किया, ‘आपने (कांग्रेस) दावा किया है कि सत्ता में आने पर आप जाति जनगणना कराएंगे. वर्ष 2011 में की गई जनगणना प्रकाशित नहीं हुई. आप कह रहे हैं कि आप समुदायों को आरक्षण देंगे. आप कितना आरक्षण देने जा रहे हैं.’
उलेमा काउंसिल की शरण में महा विकास आघाडी: राजनाथ सिंह
भाजपा नेता सिंह ने कहा कि गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को इस बारे में एक खाका पेश करना चाहिए कि वे जाति जनगणना कैसे कराना चाहते हैं और लोगों को बताना चाहिए कि प्रत्येक समुदाय को कितना आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग इस खाके से सहमत होते हैं तो भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है.
सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) ने मुसलमानों के लिए कोटा सहित उलेमा काउंसिल की कई मांगों पर सहमति जताई है. उन्होंने दावा किया, ‘भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है. हम न्याय और मानवता की राजनीति करने में विश्वास करते हैं. ये लोग इस देश को बांटना चाहते हैं. जो लोग जाति जनगणना की बात करते हैं, वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’
सिंह ने कहा कि उन्हें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता करने पर दुख हो रहा है. (इनपुट: भाषा)