Farmers Protest: Rakesh Tikait के खिलाफ भी FIR, VM Singh ने लगाए गंभीर आरोप
किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित 6 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब सवालों के घेरे में है.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के नाम पर देश की राजधानी में बवाल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) सहित 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा सवाल राकेश टिकैत की भूमिका को लेकर उठाए जा रहे हैं. राकेश टिकैत का एक भड़काऊ वीडियो भी सामने आया है.
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह प्रदर्शनकारियों से परेड के दौरान लाठी डंडे लाने के लिए कहते दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैती), 397 (लूट या डकैती, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
FIR में किस-किसके नाम
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आलावा किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम शामिल हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान इन नेताओं ने नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अब सिंघु बॉर्डर से भी वाहनों को हटाया जा रहा है. हिंसा के बाद सभी प्रदर्शनस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
वीएम सिंह ने लगाए आरोप
राकेश टिकैत पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के वीएम सिंह (VM Singh All India Kisan Sangharsh Coordination Committee) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वीएम सिंह ने कहा है कि राकेश टिकैत सरकार के साथ मीटिंग में गए. उन्होंने यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी नहीं उठाई. उन्होंने धान की बात भी नहीं की. वीएम सिंह ने पूछा कि टिकैत ने आखिर किस चीज की बात की. हम केवल यहां से समर्थन देते रहें और वहां पर कोई नेता बनता रहे, ये हमारा काम नहीं है.
LIVE TV