नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है. टिकैत ने कहा, 'सरकार ने एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किया वादा तोड़ दिया है. इसलिए किसानों को एकजुट कर एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा.'


आंदोलन की तारीख तय नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने कहा, 'अभी हमने आंदोलन की कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन हम जल्‍द ही इसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तीन विवादित कृषि कानून वापस लेने के साथ ही किसानों ने सरकार से कई और मांगे की थीं जिनमें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर कानून बनाने की भी मांग भी थी. हाल में सम्‍पन्‍न हुए विधान सभा चुनावों के बाद सरकार सब कुछ भूल गई है लेकिन किसानों को वे वादे नहीं भूले हैं. सब याद है. उचित मूल्‍य पर बिजली, सिंचाई और फसलों के लिए एमएसपी जैसे मुद्दों पर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है.'



ये भी पढ़ें- मुंबई में कोरोना का XE वेरिएंट मिला या नहीं? अलग-अलग हैं BMC और स्वास्थ्य मंत्रालय के दावे


कार्यकर्ताओं की बैठक


वहीं मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं. सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें- PMEGP: इस प्रदेश में साकार हो रहा PM मोदी का सपना, अब मांगने के बजाय नौकरी दे रहे युवा


LIVE TV