दिल्ली: विज्ञापन में इन `शहीदों` का नाम न होने पर BJP ने घेरा, CM केजरीवाल ने मांगी माफी
दिल्ली विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान शहीद अशफाक उल्ला खान और बटुकेश्वर दत्त, शहीद राजगुरु का नाम अखबारों के विज्ञापनों में ना देने पर ऐतराज जताया. बिधूड़ी ने सरकार से शहीद अशफाक उल्लाह खां की भी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.
नई दिल्ली: देश में महापुरुषों की तस्वीरें सरकारी दफ्तरों में लगाने का चलन बहुत पुराना है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के दफ्तरों में समय समय पर महापुरुषों की तस्वीरें लगाने को लेकर आदेश जारी होते रहते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय राजधानी के सभी दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र लगाने का आदेश जारी किया था. इस मामले को लेकर आज बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम केजरीवाल के सामने अपनी बात रखी है.
विज्ञापनों में इन शहीदों का नाम क्यों नहीं: राम सिंह बिधूड़ी
नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान शहीद अशफाक उल्ला खान और बटुकेश्वर दत्त, शहीद राजगुरु का नाम अखबारों के विज्ञापनों में ना देने पर ऐतराज जताया. बिधूड़ी ने सरकार से शहीद अशफाक उल्लाह खां की भी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- पंजाब में एंटी करप्शन नंबर जारी: CM मान बोले- कोई रिश्वत मांगे तो ऑडियो/वीडियो भेजें, मंत्री को भी नहीं बख्शेंगे
सीएम ने मानी गलती
सीएम अरविंद केजरीवाल सदन में विधूड़ी के ऐतराज पर अपनी गलती मानी और अगली बार ऐसा ना होने का आश्वासन भी दिया. वहीं इसी के साथ CM केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से उनके दफ्तर में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अम्बेडकर की तसवीर लगाने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें- गांधी 'हिंसा' के खिलाफ थे 'फांसी' के नहीं, क्या भगत सिंह को बचा सकते थे बापू?